• Last Modified: बुधवार 02 जुलाई 2025.

कॉरपोरेट कार्यालय

रेलवे

राजमार्ग

इमारत

arrow
arrow
  • इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के 40 साल
  • टर्नकी बुनियादी ढांचे के निर्माण कंपनी
  • 20 + देशों में उपस्थिति

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का सन्देश

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का सन्देश


श्री हरिमोहन गुप्ता
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

समाचार

इरकॉन को "बांग्‍लादेश में खलना-मोंगला पोत रेल लाइन के इम्‍बार्कमेंट, रेलपथ, सभी सिविल कार्य, प्रमुख और गौण पुलों (रूपशा को छोड़कर) तथा पुलिया के निर्माण और ईएमपी के क्रियान्‍वयन का कार्य" प्रदान किया गया है - पैकेज सं. डब्‍ल्‍यूडीआई, 9713 मिलियन रूपए।

मित्‍सुई और टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड के साथ संयुक्‍त उद्यम में इरकॉन को "पश्चिमी समर्पित मालभाड़ा गलियारे के सिविल निर्माण और रेलपथ का कार्य" प्रदान किया गया है। संविदा पैकेज सीटीपी-11 जेएनपीटी- वैतरणी खंड, 17163 मिलियन रूपए।

इरकॉन को एनएमडीसी द्वारा "जगदलपुर के समीप नगरनार, छत्‍तीसगढ़ में प्रस्‍तावित 3.0 एकीकृत इस्‍पात संयंत्र के लिए सिग्‍नलिंग और दूरसंचार, यांत्रिकी और नए ब्‍लॉक स्‍टेशन व संबद्ध कार्यों सहित सिविल और रेलवे सहायक कार्य" प्रदान किए गए हैं। पैकेज सं. I, II तथा IV - 4464 मिलियन रूपए।

इरकॉन ने छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में रेल गलियारे के विकास के लिए छत्‍तीसगढ़ सरकार और दक्षिण पूर्वी कोलफील्‍ड लिमिटेड (एसईसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

 

इरकॉन को "दिल्‍ली एमआरटीएस परियोजना चरण-।।। के लिए डीएमआरसी के सीई-6, लॉट-1 के अंतर्गत मौजूदा रिसीविंग उप-स्‍टेशन के लिए ग्रिड उपस्‍टेशन से उच्‍च वोल्‍टता तारों और संवर्धन कार्यों सहित रिसीविंग-सह-कर्षण तथा अनुषंगी मुख्‍य उपस्‍टेशन के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और कमिशनिंग का कार्य" प्रदान किया गया है - 2349.50 मिलियन रूपए।

इरकॉन को दिल्‍ली एमआरटीसी परियोजना के चरण-।।। के मुकुंदपुर डीपो में गिट्टी सहित/गिट्टी रहित रेलपथों सहित एलिवेटेड और भूमिगत खंडों में मुकुंदपुर - लाजपतनगर (छोड़कर) लाइन-7 के खंडों के भाग-1 में रेलपथ कार्यों के लिए संविदा सीटी-1 प्रदान किया गया है।

इरकॉन को "एप्रोच रेल सहित दूसरे भौरब पुल के निर्माण (लॉट-क) " का कार्य प्रदान किया गया है।

इरकॉन को जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य में जम्‍मू में ऊर्जा आपूर्ति संवितरण कार्य (आर-एपीडीआरपी) के लिए तीन परियोजनाएं प्रदान की गई हैं (क्‍लस्‍टर-।: 2629.40 मिलियन रूपए, क्‍लस्‍टर-।।: 3332.60 मिलियन रूपए तथा क्‍लस्‍टर-IV: 853.26 मिलियन रूपए)। 

इरकॉन को राजस्‍थान राज्‍य में बीओटी (टोल) आधार पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग-15 के किमी 4.200 से किमी 55.250 तक चार लेन का बनाने और किमी 55.250 से किमी 163.500 तक पेव्‍ड शोल्‍डरसहित दो लेन का बनाने के लिए मौजूदा बीकानेर-‍फलौदी खंड को चौड़ा करने व इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य सौंपा गया है। 

इरकॉन को बीओटी (टोल) आधार पर मध्‍यप्रदेश राज्‍य में किमी 236.00 से किमी 332.100 (पैकेज-।) तक शिवपुरी से गूना को चार लेन का बनाने का कार्य सौंपा गया है।  

मित्‍सुई और टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड के साथ संयुक्‍त उद्यम में इरकॉन को "डीएफसीसीआईएल पैकेज सीटीपी-12 के पश्चिमी गलियारे के वैतरणी - सचिन खंड के लिए सिविल निर्माण और रेलपथ का कार्य" प्रदान किया गया है - 21706.50 मिलियन रूपए

मित्‍सुई और टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड के साथ संयुक्‍त उद्यम में इरकॉन को "डीएफसीसीआईएल पैकेज सीटीपी-13 के पश्चिमी गलियारे के सचिन-वडोदरा खंड के लिए सिविल निर्माण और रेलपथ का कार्य" प्रदान किया गया है - 21578.00 मिलियन रूपए लाख






हमारा लक्ष्‍य

(i)भारत तथा विदेशों में परिवर्तनशील आर्थिक परिदृश्य के अवसंरचनात्मक विकास के निर्माण की आवश्यकताआें को पूरा करने के लिए कम्पनी को प्रभावपूर्ण रूप से तैयार करना।

(ii)सर्वोत्तम अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद व सेवाआें को इंजीनियरिंग तथा बेहतर कार्पोरेट शासन व ग्राहक संतुष्टि की दृष्टि से उपलब्ध कराकर विश्वव्यापी पहचान बनाना।

हमारा विजन

आधार संरचना के क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों और सेवाओं के सम्पूर्ण आयाम को शामिल करते हुए इस क्षेत्र की सर्वोत्तम कम्पनियों की तुलना में विशिष्टता प्राप्त निर्माण संगठन के रूप में देश तथा विदेशों में अपनी पहचान बनाना।

Shri Hari Mohan Gupta (DIN:08453476), is an Indian Railway Officer (IRSE-1989), Civil Engineering from IIT/Roorkee. Before joining as CMD/IRCON, he was holding the position of Director (Infra) of DFCCIL for around 4 years and during this tenure, 1404 Route Kms (3173 Track Kms) double line electrified with automatic signalling of WDFC got Commissioned. He also worked as ED/Works in MoR, Railway Board from 23-04-2019 to 12-10-2020.Before ED/Works, he worked for 7 years on deputation on a challenging Iconic Project as Chief Project Manager of Rewari-Dadri section of WDFC in DFCCIL and was instrumental in acquisition of land in 7 Prime Districts (Rewari, Alwar, Mewat, Gurgaon, Palwal, Faridabad & GB Nagar of UP), ensuring Forestry clearances in all Districts including special permission to pass through Aravali Ranges by making a tunnel in Aravali Hills, getting freehold land in Noida & getting Noida-Greater Noida metro alignment changed to accommodate DFC alignment. All designs & drawings of the project components were finalized during his tenure and construction activities all along the alignment started in a big way.

He is also having experience of track maintenance, repair/maintenance/overhauling of huge Railway track machines, tendering/contract finalization/arbitration/administration of Zonal Railways etc. and while working as ED/Works, he gained lot of experience in project monitoring, financing & other related fields.

In July’24, he took charge of CMD/IRCON and ensured commissioning of projects across various infrastructure sectors like USBRL (Jammu-Kashmir) Rail Project of J&K,  doubling of Kiul-Gaya Rail project, Katni-Singrauli Rail Doubling project, iconic MP Katni Grade separator project, massive electrification of North Frontier Railway, converting Mechanical interlocking to Electronic interlocking of Northern Railway, upgradation of Maho-Umanthai Rail track of Sri Lanka, laying of Khulna-Mongla New Rail line in Bangladesh, commissioning of Solar Power in Karnataka for Indian Railways, commissioning of Modern Tunnel communication systems, Rigid overhead catenary system in Tunnels, overhead electrification in Rapid Rail NCRTC project, faster execution of Highway projects etc. 

In addition, he also developed the separate Electrical & S&T verticals in Business Development wing of the company. Since, the Human Resource of any company is the main driving force for the growth of the company, hence, he ensured various policy changes for uplifting the satisfaction & ownership of the employees. 

His vision for the company is to leverage the business strengths, industrial knowledge, and experience of infrastructure projects to achieve a profitable and sustainable growth for the company through robust contract management, efficient execution, design innovation and use of advanced technology.

As a responsible head of a public sector organization, he recognizes his duty to make IRCON a socially responsible company and to set a high benchmark to meet larger social goals. He intends to put in place a properly designed and consistently enforced system of operational and financial controls, safeguard the resources, generate reliable financial reports and comply with all laws and regulations.

He is very passionate & hardworking person & approach to leadership has always been to accommodate input from each and every member of team, keep their motivation high and pursue the project on a mission mode. He truly believes in the power of honesty, integrity, perseverance & a healthy work culture in an organization, hence, always ensured on maintaining good interpersonal relations across various departments, seniors & juniors. This has not only brought harmony in his working but has also helped him in getting faster clearances & approvals from various State Governments & Authorities.

-