• Last Modified: बुधवार 11 दिसम्बर 2024.

शैक्षिक

शैक्षिक
बच्‍चों को शैक्षिक छात्रवृत्ति:-
अर्हता का स्‍तर बालिका बालक छात्रवृत्तियों की संख्‍या
स्‍नातक प्रति बच्‍चा 3850/- रू. प्रति बच्‍चा 3850/- रू. 25
6ठीं से 12वीं कक्षा प्रति बच्‍चा 3300/- रू. प्रति बच्‍चा 3300/- रू. 45
1 से 5वीं कक्षा प्रति बच्‍चा 2200/- रू. प्रति बच्‍चा 2000/- रू. 30
बच्‍चों को एकमुश्‍त शैक्षिक अनुदान
  • सीडीए और समतुल्‍य आईडीए वेतनमान में रू.6500-10500 तक के वेतनमान वाले कर्मचारी। केवल निम्‍नलिखित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश के समय भुगतान किए जाने हेतु:
  • चिकित्‍सा/इंजीनियरिंग/एमबीए में डिग्री/डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम या समतुल्‍य पाठ्यक्रम।
  • बीसीए/विधि/बीबीए डिग्री/तीन वर्षीय तकनीकी/इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम। पाठ्यक्रम विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत विश्‍वविद्यालय द्वारा मान्‍यताप्राप्‍त प्रतिष्ठित संस्‍थान से होना चाहिए।
  • 10,000 रूपए (5 वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रमों हेतु) और 7500 रूपए (3 वर्षीय डिग्री/डिप्‍लेमा पाठ्यक्रम हेतु), या
  • मूल रोकड़ मीमो/रसीद को प्रस्‍तुत करने पर वास्‍तविक शैक्षिक लागत।
शैक्षिक सहायता
  • केवल स्‍वर्गवासी कर्मचारियों के लिए (केवल वरिष्‍ठ माध्‍यमिक स्‍तर तक के लिए सहायता उपलब्‍ध)
  • कुल प्रतिपूर्ति मूल रोकड़ मेमा/रसीद को प्रस्‍तुत करने पर वास्‍तविक शैक्षिक लागत या प्रतिवर्ष 10,000 रूपए जो कोई भी कम हो।
  • होनहार बच्‍चों को शैक्षिक पुरस्‍कार।
  • कर्मचारियों के 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले बच्‍चों को।
  • नकद पुरस्‍कार (10वीं के लिए 5000 रूपए और 12वीं के लिए 6000 रूपए) तथा प्रमाणपत्र।
-