बहु-उद्देशीय परिसरों की स्थापना यात्रियों को बजट होटल, रेस्तरां, फूड कोर्ट, पार्किंग,बेसमेंट, शॉपिंग क्षेत्र (रिटेल शॉप, एंकर शॉप, ट्रैवलर शॉप, चिकित्सा शॉप, एटीएम आदि) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। अब तक, भारतवर्ष में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 24 बहु-उद्देशीय परिसरों (एमएफसी) का निर्माण किया गया है।
(क) बजट होटलों वाले बहु-उद्देशीय परिसर :उदयपुर
हरिद्वार
रायपुर
इलाहबाद
जबलपुर
हुबली
ग्वालियर
जम्मू होटल
कन्नूर (उप पट्टा संविदा समाप्त)
बिना बजट होटल वाले बहु-उद्देशीय परिसर
बर्धमान
रामपुरहाट
बिलासपुर
तिरूपल्ला
मैसूर (उप-पट्टा संविदा समाप्त)
हैदराबाद (उप-पट्टा संविदा समाप्त)