ट्रैक्स
टनल्स
पुल
रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन
उपलब्ध कराई जाने वाले सेवाओं में नई रेल लाइनों का निर्माण, मौजूदा रेल लाइनों का पुनर्वासन/आमान परिवर्तन, स्टेशन भवन और सुविधाएं, पुल, रेलवे पुलों, सुरंगों का पुन:गिर्डिंग, सिग्नलिंग और दूरसंचार नेटवर्क, रेल विद्युतीकरण, इंजनों का वेट लीजिंग, टर्नकी आधार पर चल स्टॉक, अनुरक्षण डिपो/कारखानों, कंक्रीट स्लीपरों और रेलपथ कलपुर्जों के विनिर्माण के लिए उत्पादन इकाइयों की स्थापना सहित गतिविधियों के सम्पूर्ण आयाम की सेवाएं शामिल हैं। |
इरकॉन के पास विश्वभर में कहीं भी रेल इंजीनियरिंग की किसी भी परियोजना के निष्पादन की सक्षमता मौजूद है। भारत तथा विदेशों में मौजूदा रेलपथों के पुनर्वासन सहित 2500 किमी से अधिक निर्माण सहित देश में तथा विदेश में रेलवे क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। |