• Last Modified: शनिवार 12 अक्टूबर 2024.

पूर्ण कार्य

 
 

श्रीलंका

डिजाइन, स्थापना की खरीद। भारतीय ऋण सुविधा के तहत माहो जंक्शन (सहित) से अनुराधापुर्ता (छोड़कर) तक सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली का परीक्षण, कमीशनिंग और प्रमाणन- 121.25 करोड़ रुपये।

उत्‍तरी प्रांत में मधु रोड से तलई मन्‍नार रेलवे लाइन का पुनर्निमाण – 164.07 मिलियन अमरीकी डालर।

उत्‍तरी प्रांत में पल्‍लई से कनकेसनथुरिया रेलवे लाइन का पुनर्निर्माण – 154.60 मिलियन अमरीकी डालर।

 

इराक

टर्न-की आधार पर इराक के मुसायब – बेरबला – समावा खंड पर उच्‍च गति रेल लाइन (250 कि.मी.प्र.घं) का निर्माण (1981-1985) – 350 मिलियन अमरीकी डालर।

टर्नकी आधार पर इराक के अल-मुदन्‍नम में नई रेल लाइन का निर्माण (1985-1987) – 130 मिलियन अमरीकी डालर।

मलेशिया

मलेशिया में पेलेभुहन तनजंग – पेलपास – जोहर रेल संपर्क का निर्माण (1999-2002) – 121 मिलियन अमरीकी डालर।

मलेशिया में पलोह से सिंगापुर तक तथा स्लिम नदी से सेरेम्‍बन मुख्‍य लाइन तक 327 किमी (मीटर गेज) का पुनर्वासन कार्य (1988-1984) 70 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया में केएल पार्ट क्‍लांग रेलवे लाइन (सुबांग तथा सेनतुल के लिए छोटी लाइन सहित) का रेलपथ दोहरीकरण (1991-1994) – 66 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया में रवांग सेरेम्‍बन रेलवे लाइन का रेलपथ दोहरीकरण (1990-1994) – 62 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया में कजांग - सेरेम्‍बन खंड पर रेल पुलों, सड़क उपरिपुलों तथा अंडरपास का निर्माण (1991-1994) – 16 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया में रवांग – कजांग खंड पर रेल पुलों, सड़क उपरिपुलों तथा अंडरपास का निर्माण (1991-1994) – 06 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया में सेरेम्‍बन के समीप रेल सुरंग को चौड़ा करने का कार्य (1994-1995) – 04 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया में पोर्ट क्‍लांग से पुलउ इंदाह तक रेलपथ को जोड़ने का कार्य (1997-1999) – 04 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया में निलई सेरेम्‍बन खंड पर रेल पुलियाओं और बॉक्‍स पुशिंग के निर्माण का कार्य (1994-1995) – 04 मिलियन अमरीकी डॉलर।

क्‍वालालाम्‍पुर मध्‍य स्‍टेशन पर रेलपथ निर्माण कार्य (1999-2001) – आरएम 14.3 मिलियन।

रेलपथ पुनर्वासन परियोजना, मलेशिया –

(क) तइपिंग – बुकित मेरहा खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 309.81 मिलियन।

(ख) वेडांग रेंगस – संगई सिपुट खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 150.25 मिलियन।

(ग) समगई सिपुत – इपोह खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 152.67 मिलियन।

(घ) बुकित मेराह – परित बुंतर खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 152.67 मिलियन।

(ड.) बुंतर – बुकित मर्तजम खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 0.90 मिलियन।

वाईडीएम 4 इंजनों का पट्टाकरण एवं अनुरक्षण (जनवरी 07 से दिसंबर 07 तक 15 इंजन) – 151.59 मिलियन रूपए।

सेरेम्‍बन तथा गिमास के बीच दोहरे रेलपथ परियोजना का अभिकल्‍प, निर्माण, कार्य समापन, परीक्षण, प्रचालन आरंभ और अनुरक्षण – 1 बिलियन अमरीकी डॉलर।

अल्‍जीरिया

अल्‍जीरिया में बेनिसेफ में नई रेल लाइन का निर्माण, जिसमें टर्नकी आधार पर खुदाई, 70 मीटर वायाडक्‍ट आदि का व्‍यापक कार्य शामिल है (1985-1988) – 80 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मोजांबिक

डोनो तथा मोइतिजे के बीच सेना लाइन के केप गेज के 670 किमी का पुनर्वासन कार्य, जिसमें मोजांबिक के मध्‍य भाग में इनहमितांग – मर्रोमियू और डोना एना-विला नोवा की शाखा लाइन शामिल है और इसमें मोनो ब्‍लॉक पूर्वबलित कंक्रीट स्‍लीपरों पर लंबी वेल्डिड पटरियों सहित रेलपथ को बिछाने और अन्‍य अनुषंगी कार्य शामिल हैं (रिकॉन : राइट्स – इरकॉन जेवी) – 1601.94 मिलियन (रिकॉन)।

डोना एना पुल का अध्‍ययन, अभिकल्‍प और पुनर्वासन कार्य (रिकॉन (राइट्स – इरकॉन जेवी) को कार्य प्रदान किया गया) – 268.71 मिलियन (रिकॉन)

केप गेज के लिए पूर्वबलित मोनोब्‍लॉक कंक्रीट स्‍लीपरों की आपूर्ति [सीईटीए – रिकॉन (राइट्स-इरकॉन जेवी)] – 491.65 मिलियन रूपए (रिकॉन)

बेरा रेल गलियारे की सेना लाइन पर स्‍टोन पेलेस्‍ट की आपूर्ति [सीईटीए – रिकॉन (राइट्स-इरकॉन जेवी)] – 221.68 मिलियन रूपए (रिकॉन)

बांग्‍लादेश

जमुना पुल रेल संपर्क परियोजना के लिए सिग्‍नलिंग और दूरसंचार तथा अन्‍य अनुषंगी कार्यों सहित बांग्‍लादेश रेलवे के परबतीपुर से जमतोली के बीच 245 मार्ग किमी (290 किमी रेलपथ) के मौजूदा बीजी रेल लाइन का पुनर्वासन एवं दोहरा आमान कार्य। संविदा सं. 2 (2003-2004) – 68 मिलियन अमरीकी डॉलर।

ब्राजील

7250 किमी की एफसीए लाइन पर क्रियान्‍वयन हेतु रोलिंग योजना का निर्माण और उनके मौजूदा बेड़े और संसाधनों को ध्‍यान में रखते हुए अगले 8 वर्षों की अवधि में पुनर्वासन कार्य के लिए वृहत फ्रेमवर्क तैयार करना।

श्रीलंका

दक्षिण रेलवे लाइन स्‍तरोन्‍नयन परियोजना – भारतीय ऋण व्‍यवस्‍था के अंतर्गत कोलम्‍बो – मतारा तटीय रेल लाइन।

उत्‍तरी प्रांत में मेदवच्छिया से मधु रोड रेल लाइन का पुनर्निर्माण।

ओमनथिया से पल्‍लई रेल लाइन का जीर्णोद्धार।

चालू परियोजनाएं

 

बांग्‍लादेश

बांग्‍लादेश में खुलना - मोंग्‍ला पोत रेल लाइन के लिए इम्‍बार्कमेंट, रेलपथ, सभी सिविल कार्य, प्रमुख और छोटे पुलों (रूपशा को छोड़ कर) तथा पुलियाओं का निर्माण तथा ईएमपी का क्रियान्‍वयन।- पैकेज सं. डब्‍ल्‍यूडी1- 147.80 मिलियन रूपए।

अल्‍जीरिया

अल्‍जियर्स-ओरन लाइन में आउद-स्‍लाइ से येल्‍लल के बीच दोहरी रेलपथ लाइन (93 किमी) का कार्य।

हमारे मूल्‍यवान ग्राहक

अकाबा रेल निगम, जॉर्डन

बांग्‍लादेश रेलवे

सीएफएम -मोजांबिक सरकार

एफसीए (फेरोविया सेंट्रो - एटलांटिका एस.ए.), ब्राजील

परिवहन मंत्रालय, अल्‍जीरिया (एएनईएसआरईएफ)

परिवहन और संचार मंत्रालय, इराक सरकार,

परिवहन मंत्रालय, मलेशिया सरकार

संचार मंत्रालय, इंडोनेशिया

संचार मंत्रालय, इंडोनेशिया

नाइजीरिया रेलवे

फिलिपीन्‍स नेशनल रेलवे -फिलिपीन्‍स

साउदी अरब संगठन - साउदी अरब

एस.एन.टी.एफ, अल्‍जीरिया

-