मलेशिया में पेलेभुहन तनजंग – पेलपास – जोहर रेल संपर्क का निर्माण (1999-2002) – 121 मिलियन अमरीकी डालर।
मलेशिया में पलोह से सिंगापुर तक तथा स्लिम नदी से सेरेम्बन मुख्य लाइन तक 327 किमी (मीटर गेज) का पुनर्वासन कार्य (1988-1984) 70 मिलियन अमरीकी डॉलर।
मलेशिया में केएल पार्ट क्लांग रेलवे लाइन (सुबांग तथा सेनतुल के लिए छोटी लाइन सहित) का रेलपथ दोहरीकरण (1991-1994) – 66 मिलियन अमरीकी डॉलर।
मलेशिया में रवांग सेरेम्बन रेलवे लाइन का रेलपथ दोहरीकरण (1990-1994) – 62 मिलियन अमरीकी डॉलर।
मलेशिया में कजांग - सेरेम्बन खंड पर रेल पुलों, सड़क उपरिपुलों तथा अंडरपास का निर्माण (1991-1994) – 16 मिलियन अमरीकी डॉलर।
मलेशिया में रवांग – कजांग खंड पर रेल पुलों, सड़क उपरिपुलों तथा अंडरपास का निर्माण (1991-1994) – 06 मिलियन अमरीकी डॉलर।
मलेशिया में सेरेम्बन के समीप रेल सुरंग को चौड़ा करने का कार्य (1994-1995) – 04 मिलियन अमरीकी डॉलर।
मलेशिया में पोर्ट क्लांग से पुलउ इंदाह तक रेलपथ को जोड़ने का कार्य (1997-1999) – 04 मिलियन अमरीकी डॉलर।
मलेशिया में निलई सेरेम्बन खंड पर रेल पुलियाओं और बॉक्स पुशिंग के निर्माण का कार्य (1994-1995) – 04 मिलियन अमरीकी डॉलर।
क्वालालाम्पुर मध्य स्टेशन पर रेलपथ निर्माण कार्य (1999-2001) – आरएम 14.3 मिलियन।
रेलपथ पुनर्वासन परियोजना, मलेशिया –
(क) तइपिंग – बुकित मेरहा खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 309.81 मिलियन।
(ख) वेडांग रेंगस – संगई सिपुट खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 150.25 मिलियन।
(ग) समगई सिपुत – इपोह खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 152.67 मिलियन।
(घ) बुकित मेराह – परित बुंतर खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 152.67 मिलियन।
(ड.) बुंतर – बुकित मर्तजम खंड में रेलपथ पुनर्वासन कार्य – 0.90 मिलियन।
वाईडीएम 4 इंजनों का पट्टाकरण एवं अनुरक्षण (जनवरी 07 से दिसंबर 07 तक 15 इंजन) – 151.59 मिलियन रूपए।
सेरेम्बन तथा गिमास के बीच दोहरे रेलपथ परियोजना का अभिकल्प, निर्माण, कार्य समापन, परीक्षण, प्रचालन आरंभ और अनुरक्षण – 1 बिलियन अमरीकी डॉलर।
|