उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं में सभी प्रकार के भवनों (उदाहरण के लिए वाणिज्यिक, संस्थागत, औद्योगिक, आवासीय, हवाईअड्डा हैंगर, स्टेशन भवन और सुविधाएं, अस्पताल, व्यवसाय केन्द्र, कारखाने/भंडार-गृह आदि) का निर्माण और सेवाओं जैसे एचवीएसी, विद्युतीकरण, प्लंबिंग तथा अग्निशमन सेवाओं आदि सहित गतिविधियों के सम्पर्ण आयाम की सेवाएं शामिल हैं। |
इरकॉन के पास किसी भी प्रकार के निर्माण परियोजनाओं को निष्पादित करने की क्षमता है।कंपनी ने देश तथा विदेशों में अनेक महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित परियोजनाओं को निष्पादति किया है। |