• Last Modified: बुधवार 11 दिसम्बर 2024.

इरकॉन को पुलों और फ्लाइओवरों के निर्माण के क्षेत्र में व्‍यापक स्‍तर का अनुभव प्राप्‍त है जिसमें निम्‍नलिखित शामिल हैं:

एमआरटीएस के अत्‍याधुनिक प्रकार के लॉन्चिंग ट्रस का प्रयोग करते हुए एलिवे‍टेड भाग के लिए पूर्वबलित कंक्रीट गिर्डर – कर्व, पुलों के वाया-डक्‍ट (आरसीसी/पूर्वबलित निर्माण) पर पूर्वबलित प्रीकास्‍ट बॉक्‍स गिर्डर।

पथरीले क्षेत्र में खुली नीव पर पुल निर्माण कार्य – प्रमुख एवं महत्‍वपूर्ण सदाबहार नदियां, वाया-डक्‍ट और समुद्री खाड़ी पर निर्माण कार्य।

वातिक सिंकिंग सहित/रहित वेल फाउंडशन, सेसन पर पुलों का निर्माण कार्य।

70 मीटर ऊंचे पिल्‍लर पर वाया-डक्‍ट का निर्माण।

भारत और विदेश में व्‍यस्‍त इंटरसेक्‍शनों पर फ्लाइओवरों का निर्माण कार्य।

पटना में गंगा नदी पुल के लिए 123 मीटर लंबे स्‍पैन सहित इस्‍पात के सुपर स्‍ट्रक्‍चर का निर्माण और संस्‍थापन, जिसमें प्रत्‍येक स्‍पैन का वजन 2100 मी.ट. है।

जम्‍मू और कश्‍मीर के अत्‍यधिक ऊंचे भू-भाग में पुलों का निर्माण।

केबल आधारित पुल।

-