• Last Modified: शनिवार 12 अक्टूबर 2024.

विशेषज्ञता के क्षेत्र

पिछले 20 वर्षों के दौरान इरकॉन भारत और विदेश दोनों में अंतरराष्‍ट्रीय मानकों वाले राजमार्गों और सड़कों के निर्माण का कार्य कर रही है, जिन्‍हें मान्‍यता प्राप्‍त संगठनों जैसे विश्‍व बैंड एडीबी (एशियाई विकास बैंक), एडीबी (अफ्रीकी विकास बैंक), जेबीआईसी (जापान अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग बैंक), आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु अरब निधि, कुवैत निधि, केएफडब्‍ल्‍यू (क्रेडिटेन्‍स्‍टॉल फर वाइडरोफबु) आदि द्वारा वित्‍तपोषित हैं। इस क्षेत्र में इरकॉन की गतिविधियों का संक्षिप्‍त ब्‍यौरा निम्‍नानुसार सारबद्ध है:

अंतरराष्‍ट्रीय मानकों वाले लचीले पेवमेंट का निर्माण।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कठोर फुटपाथ का निर्माण.

अंतरराष्‍ट्रीय मानकों वाले स्थिर पेवमेंट का निर्माण।

राजमार्ग निर्माण का पूर्ण यांत्रिकीकरण (स्थिर और लचीला दोनों)।

राजमार्ग निर्माण में अद्यतन और विश्‍व स्‍तरीय प्रौद्योगिकी का प्रयोग।

अत्‍यधिक अनुभवी कार्मिकों की तैनाती।

आईएसओ 9001:2000 संगठन होने के कारण गुणवत्‍ता का कड़ाई से अनुपालन।

ग्राहकों के पूर्ण संतोष को सुनिश्चित करने के लिए परियोजनाओं को कार्यक्रम के अनुसार पूरा करना।

गतिविधियां

बिटुमियस उत्‍पादों की गुणवत्‍ता को सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण बैच प्रकार स्‍वचालित हॉट मिक्‍स संयंत्र का प्रयोग।

कंक्रीट उत्‍पादों की गुणवत्‍ता को सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण स्‍वचालित उच्‍च क्षमता कंक्रीट बैचिंग संयंत्र का प्रयोग।

पूर्ण चौड़ाई (9 मीटर), सेंसर पेवर का प्रयोग करके बिटुमियस पेवमेंट का निर्माण।

फुटपाथ गुणवत्ता कंक्रीट के लिए सूखी दुबला कंकरीट और पूर्ण चौड़ाई वाली पर्ची फॉर्म पावर के लिए पूरी चौड़ाई (9 एम) पावर का उपयोग करके ठोस फुटपाथ का निर्माण।

ड्राई लीन के लिए पूर्ण चौड़ाई (9 मीटर), सेंसर पेवर का प्रयोग करके बिटुमियस पेवमेंट का निर्माण।

पेवमेंट गुणवत्‍ता कंक्रीट के लिए पूर्ण कंक्रीट और चौड़ाई वाले फॉर्म पेवर।

मिश्रित सामग्री की गुणवत्‍ता नियंत्रण के लिए उच्‍च क्षमता, कोन क्रशर का प्रयोग।

कर्मकौशल तथा अंतिम सड़क की चालन गुणवत्‍ता को प्राप्‍त करने के लिए बेस कोर्स स्‍तर पर डब्‍ल्‍यूएमएम सेंसर पेवर का प्रयोग।

विकट स्‍थलाकृतिक और मौसमी परिस्थितियों के अंतर्गत परियोजनाओं के निष्‍पादन के लिए सृजनात्‍मक और उपयुक्‍त विधि का अनुप्रयोग।

-