• Last Modified: शुक्रवार 04 जुलाई 2025.

कॉरपोरेट कार्यालय

रेलवे

राजमार्ग

इमारत

arrow
arrow
  • इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के 40 साल
  • टर्नकी बुनियादी ढांचे के निर्माण कंपनी
  • 20 + देशों में उपस्थिति

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का सन्देश

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का सन्देश


श्री हरिमोहन गुप्ता
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

समाचार

इरकॉन को "बांग्‍लादेश में खलना-मोंगला पोत रेल लाइन के इम्‍बार्कमेंट, रेलपथ, सभी सिविल कार्य, प्रमुख और गौण पुलों (रूपशा को छोड़कर) तथा पुलिया के निर्माण और ईएमपी के क्रियान्‍वयन का कार्य" प्रदान किया गया है - पैकेज सं. डब्‍ल्‍यूडीआई, 9713 मिलियन रूपए।

मित्‍सुई और टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड के साथ संयुक्‍त उद्यम में इरकॉन को "पश्चिमी समर्पित मालभाड़ा गलियारे के सिविल निर्माण और रेलपथ का कार्य" प्रदान किया गया है। संविदा पैकेज सीटीपी-11 जेएनपीटी- वैतरणी खंड, 17163 मिलियन रूपए।

इरकॉन को एनएमडीसी द्वारा "जगदलपुर के समीप नगरनार, छत्‍तीसगढ़ में प्रस्‍तावित 3.0 एकीकृत इस्‍पात संयंत्र के लिए सिग्‍नलिंग और दूरसंचार, यांत्रिकी और नए ब्‍लॉक स्‍टेशन व संबद्ध कार्यों सहित सिविल और रेलवे सहायक कार्य" प्रदान किए गए हैं। पैकेज सं. I, II तथा IV - 4464 मिलियन रूपए।

इरकॉन ने छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में रेल गलियारे के विकास के लिए छत्‍तीसगढ़ सरकार और दक्षिण पूर्वी कोलफील्‍ड लिमिटेड (एसईसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

 

इरकॉन को "दिल्‍ली एमआरटीएस परियोजना चरण-।।। के लिए डीएमआरसी के सीई-6, लॉट-1 के अंतर्गत मौजूदा रिसीविंग उप-स्‍टेशन के लिए ग्रिड उपस्‍टेशन से उच्‍च वोल्‍टता तारों और संवर्धन कार्यों सहित रिसीविंग-सह-कर्षण तथा अनुषंगी मुख्‍य उपस्‍टेशन के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और कमिशनिंग का कार्य" प्रदान किया गया है - 2349.50 मिलियन रूपए।

इरकॉन को दिल्‍ली एमआरटीसी परियोजना के चरण-।।। के मुकुंदपुर डीपो में गिट्टी सहित/गिट्टी रहित रेलपथों सहित एलिवेटेड और भूमिगत खंडों में मुकुंदपुर - लाजपतनगर (छोड़कर) लाइन-7 के खंडों के भाग-1 में रेलपथ कार्यों के लिए संविदा सीटी-1 प्रदान किया गया है।

इरकॉन को "एप्रोच रेल सहित दूसरे भौरब पुल के निर्माण (लॉट-क) " का कार्य प्रदान किया गया है।

इरकॉन को जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य में जम्‍मू में ऊर्जा आपूर्ति संवितरण कार्य (आर-एपीडीआरपी) के लिए तीन परियोजनाएं प्रदान की गई हैं (क्‍लस्‍टर-।: 2629.40 मिलियन रूपए, क्‍लस्‍टर-।।: 3332.60 मिलियन रूपए तथा क्‍लस्‍टर-IV: 853.26 मिलियन रूपए)। 

इरकॉन को राजस्‍थान राज्‍य में बीओटी (टोल) आधार पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग-15 के किमी 4.200 से किमी 55.250 तक चार लेन का बनाने और किमी 55.250 से किमी 163.500 तक पेव्‍ड शोल्‍डरसहित दो लेन का बनाने के लिए मौजूदा बीकानेर-‍फलौदी खंड को चौड़ा करने व इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य सौंपा गया है। 

इरकॉन को बीओटी (टोल) आधार पर मध्‍यप्रदेश राज्‍य में किमी 236.00 से किमी 332.100 (पैकेज-।) तक शिवपुरी से गूना को चार लेन का बनाने का कार्य सौंपा गया है।  

मित्‍सुई और टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड के साथ संयुक्‍त उद्यम में इरकॉन को "डीएफसीसीआईएल पैकेज सीटीपी-12 के पश्चिमी गलियारे के वैतरणी - सचिन खंड के लिए सिविल निर्माण और रेलपथ का कार्य" प्रदान किया गया है - 21706.50 मिलियन रूपए

मित्‍सुई और टाटा प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड के साथ संयुक्‍त उद्यम में इरकॉन को "डीएफसीसीआईएल पैकेज सीटीपी-13 के पश्चिमी गलियारे के सचिन-वडोदरा खंड के लिए सिविल निर्माण और रेलपथ का कार्य" प्रदान किया गया है - 21578.00 मिलियन रूपए लाख






हमारा लक्ष्‍य

(i)भारत तथा विदेशों में परिवर्तनशील आर्थिक परिदृश्य के अवसंरचनात्मक विकास के निर्माण की आवश्यकताआें को पूरा करने के लिए कम्पनी को प्रभावपूर्ण रूप से तैयार करना।

(ii)सर्वोत्तम अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद व सेवाआें को इंजीनियरिंग तथा बेहतर कार्पोरेट शासन व ग्राहक संतुष्टि की दृष्टि से उपलब्ध कराकर विश्वव्यापी पहचान बनाना।

हमारा विजन

आधार संरचना के क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों और सेवाओं के सम्पूर्ण आयाम को शामिल करते हुए इस क्षेत्र की सर्वोत्तम कम्पनियों की तुलना में विशिष्टता प्राप्त निर्माण संगठन के रूप में देश तथा विदेशों में अपनी पहचान बनाना।

Uncategorised

श्री वरदराजन टी उम्र 46 वर्ष, भारतीदासन विश्वविद्यालय से संबद्ध ई.जी.एस. पिल्ले कला और विज्ञान महाविद्यालय से विज्ञान स्नातक (बी.एससी.) और विज्ञान स्नातकोत्तर (एम.एससी.) की डिग्री रखते हैं। विकास, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, वे एक विविध और सर्वांगीण पेशेवर पृष्ठभूमि लेकर आते हैं। वह वर्तमान में 6 सितंबर, 2019 से फेडरेशन ऑफ एंटरप्रेन्योर्स एंड एंटरप्राइज में निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं, जहां वे उद्यमशीलता की पहल और उद्यम विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे पहले, वे 2001 से 2011 तक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कॉलेज में क्षेत्रीय प्रबंधक थे, जहां उन्होंने आईटी शिक्षा में क्षेत्रीय संचालन और क्षमता निर्माण की देखरेख की थी

 

श्री अजीत कुमार मिश्रा विवाद समाधान क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति हैं, खासकर निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के संदर्भ में। वे भारत में 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर की विश्व बैंक/जेआईसीए वित्त पोषित बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए अनुबंध प्रबंधन प्रभाग (कार्यकारी निदेशक) के प्रमुख रह चुके हैं और उन्होंने विवाद न्यायनिर्णयन बोर्डों, मध्यस्थ न्यायाधिकरणों और कानून की अदालतों में ठेकेदारों के साथ 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के विभिन्न विवादों और दावों में नियोक्ता का प्रतिनिधित्व किया है। श्री अजीत कुमार मिश्रा की इंजीनियरिंग, प्रबंधन और कानून में अच्छी पृष्ठभूमि है, उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक., अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधान में एलएलएम, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में एमबीए और अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता में डिप्लोमा किया है। वे चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्बिट्रेटर्स (FCIArb) के फेलो, प्राइम डिस्प्यूट (यूके) के फेलो हैं और यूके एडजुडिकेटर, डिस्प्यूट रेजोल्यूशन बोर्ड फाउंडेशन के सदस्य रहे हैं। उनके पास परियोजना प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय खरीद, अनुबंध प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए विवाद समाधान के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का पेशेवर कार्य अनुभव है। वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से ‘डिजाइन और निर्माण’ अनुबंध आधारित एफआईडीआईसी अनुबंध फॉर्म के रूप में किए जा रहे कार्यों की खरीद और विशेष परियोजना प्रबंधन सलाहकारों और बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसियों के साथ समन्वय के माध्यम से इसके निष्पादन में सक्रिय रूप से शामिल हैं। वह FIDIC प्रमाणित निर्णायक हैं और FIDIC अध्यक्ष की स्वीकृत विवाद निर्णायकों की सूची में सूचीबद्ध हैं। उनके पास FIDIC प्रमाणित प्रशिक्षक प्रमाण-पत्र भी है, जो FIDIC अनुबंध पद्धतियों में दूसरों को प्रशिक्षित करने के उनके अधिकार को रेखांकित करता है। वह सोसायटी ऑफ कंस्ट्रक्शन लॉ, इंडिया के उपाध्यक्ष, आईसीसी आर्बिट्रेशन और एडीआर समिति के भारत प्रतिनिधि और आईसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड बिजनेस लॉ के सदस्य भी हैं। उनकी विशेषज्ञता में मध्यस्थता, न्यायनिर्णयन, विवाद बोर्ड, आपातकालीन मध्यस्थता, विशेषज्ञ निर्धारण, विशेषज्ञ गवाह और मध्यस्थता सहित अभ्यास के विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं। मध्यस्थ और निर्णायक के रूप में कार्य करने के अतिरिक्त, श्री मिश्रा ने अकादमिक क्षेत्र में भी योगदान दिया है, जिसमें भारत में FIDIC-आधारित निर्माण अनुबंधों में विवाद समाधान तंत्र पर उनके कार्य जैसे प्रकाशन शामिल हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें भारत सरकार द्वारा किसी अधिकारी को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार ‘उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ भी शामिल है।

 

Mr. Ajit Kumar Mishra is a prominent figure in the dispute resolution field, particularly in the context of construction and infrastructure projects. He had been Head of Contract Management Division (Executive Director) for a USD 12 billion World Bank / JICA funded infrastructure project in India, and represented the employer in various disputes and claims of over USD 1 billion with contractors in Dispute Adjudication Boards, Arbitral Tribunals, and courts of law. Mr Ajit Kumar Mishra has a strong background in engineering, management, and law, holding a B.Tech. in Civil Engineering, an LLM in International Dispute Resolution, an MBA in International Business, and a Diploma in International Arbitration. He is a Fellow of the Chartered Institute of Arbitrators (FCIArb), Fellow of Prime Dispute (UK) and has been member of UK Adjudicators, Dispute Resolution Board Foundation. He has over 25 years of professional work experience in the field of Project Management, International Procurement, Contract Management, Risk Management, Infrastructure Financing and Dispute Resolution for large infrastructure project. He is actively involved in Procurement of works being conducted through international competitive bidding as ‘Design & Build’ contract based FIDIC contract form and its execution through specialized Project Management Consultants and coordination with multilateral funding agencies. He is a FIDIC Certified Adjudicator and is listed on the FIDIC President's List of Approved Dispute Adjudicators. He also holds a FIDIC Certified Trainer credential, which underscores his authority to train others in FIDIC contract methodologies. He also serves as Vice Chairman of Society of Construction Law, India; an India delegate of ICC Arbitration and ADR Committee and Member of ICC Institute of World Business Law. His expertise also covers a range of practice areas including arbitration, adjudication, dispute boards, emergency arbitration, expert determination, expert witness, and mediation. In addition to serving as arbitrator and adjudicator, Mr Mishra has contributed to the academic field with publications such as his work on the dispute resolution mechanism in FIDIC-based construction contracts in India. He has received several awards during service including ‘National Awards of Outstanding Service’ highest award given by Govt of India to an officer.

 

Shri Varadharajan T aged 46 years, holds a Bachelor of Science (B.Sc.) and a Master of Science (M.Sc.) degree from E.G.S. Pillay Arts & Science College, affiliated with Bharathidasan University. With over two decades of experience across development, entrepreneurship, and the technology sectors, he brings a diverse and well-rounded professional background. He currently serves as a Director at the Federation of Entrepreneurs and Enterprise since September 6, 2019, where he plays a key role in fostering entrepreneurial initiatives and enterprise development. Previously, he was the Regional Manager at Computer Software College from 2001 to 2011, overseeing regional operations and capacity building in IT education. Between 2011 and 2015, he contributed his expertise as an Advisor to Yogitha Rural Development Society and as a Consultant to Viveka Arakattalai, supporting rural development and social initiatives.

 

-