• Last Modified: शुक्रवार 19 अप्रैल 2024.


श्री राजेश अर्गल, जिनकी आयु 59 वर्ष है, ने 1983 में एमएसीटी (मौलाना आजाद कोलाज ऑफ टेक्नोलॉजी), भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है।

श्री राजेश अर्गल के पास रेलवे में 36 से अधिक वर्षों का समृद्ध और विविध अनुभव है। उनके तत्काल पिछले कार्यों में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, मंडल रेलवे प्रबंधक, मालदा शामिल हैं। उनके पहले के असाइनमेंट मुख्य अभियंता (निर्माण), पूर्वी रेलवे, कोलकाता और महाप्रबंधक, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के SEREMBAN- GEMAS, इरकॉन की दोहरी ट्रैकिंग परियोजना मलेशिया में में डेढ़ साल के लिए प्रतिनियुक्ति शामिल हैं। उन्होंने मुख्य अभियंता के रूप में साढ़े चार साल (निर्माण), दक्षिणी रेलवे चेन्नई में काम भी किया है ।

उनका वर्तमान कार्यभार अतिरिक्त सदस्य (प्लानिंग), रेलवे बोर्ड के रूप में प्लानिंग और रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का बजट निवेश की प्राथमिकता और उसी का निष्पादन शामिल हैं। श्री अर्गल नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजनाएँ, रेलवे बोर्ड के लिए समन्वयक भी हैं।



-