• Last Modified: बुधवार 27 मार्च 2024.

श्री अवनीश माटा

निदेशक (अंशकालिक गैर सरकारी)

श्री अविनीश माटा ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिनांक 11 जुलाई, 2019 के राष्ट्रदपति के आदेश के अनुसरण में दिनांक 15 जुलाई, 2019 से इरकॉन के बोर्ड में स्व तंत्र [अंशकालीन (गैर-सरकारी) निदेशक] के पद पर पुन:कार्यभार ग्रहण किया है। श्री अविनीश माटा पूर्व में दिनांक 08 अप्रैल, 2016 से 31 मार्च, 2019 तक की अवधि के लिए इरकॉन के बोर्ड में स्वातंत्र निदेशक [अंशकालीन (गैर-सरकारी)] के पद पर भी कार्यरत रहे।

श्री अविनीश माटा की आयु 60 वर्ष है और इन्होंेने दिल्ली विश्वेविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स से वाणिज्य (ऑनर्स) में स्नाेतक की डिग्री तथा विधि में स्नायतक की डिग्री प्राप्ते की है। इन्हों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीसय मुक्त विश्विविद्यालय (इग्नूा) से प्रबंधन में एडवांस डिप्लो मा भी प्राप्तह किया है। श्री माटा भारतीय सनदी लेखाकार संस्थालन (आईसीएएस) के फेलो सदस्यू हैं और इन्होंतने भारतीय सनदी लेखाकार संस्थाभन (आईसीएएस) से सूचना प्रणाली लेखापरीक्षा और मूल्यांोकन में पठ्यक्रमों को पूरा किया है। वे भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बैंक के साथ दिवाला पेशेवर के रूप में पंजीकृत हैं। वे ए.वी.ए एंड एसोसिएट्स, सनदी लेखाकार के संस्थासपक सदस्या हैं और इन्हें। लेखापरीक्षा व आश्वांसन, कर-निर्धारण, व्याथवसाय नीति तथा विधिक परामर्श व विदेशी विनियम मामलों के क्षेत्र में दशकों का व्याकवसायिक अनुभव प्राप्त है। इन्हों ने इस अवधि के दौरान, द्विपक्षीय अंतरराष्ट्री य सहयोग संस्थाानों के अतिरिक्ति राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास, शिक्षा, पर्यावरण तथा सामाजिक क्षेत्र सहित बहुआयामी उद्योगों और व्यंवसाय के क्षेत्रों में कार्य किया है। भारत सरकार द्वारा स्थाहपित गुणवत्ताव समीक्षा बोर्ड में तकनीकी समीक्षक के रूप में तथा भारतीय सनदी लेखाकार संस्थाैन के वित्तीरय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड में कार्य के दौरान इन्होंदने सूचीबद्ध कंपनियों की लेखापरीक्षा प्रक्रियाओं और वित्तीमय विवरणों की समीक्षा की है। वर्तमान में, श्री माटा भारतीय कंपनी सचिव संस्था न के विशेषज्ञ सलाहकार बोर्ड के सदस्यह भी हैं।

-