• Last Modified: बुधवार 24 अप्रैल 2024.

ईपीसी परियोजनाओं के समहू में अवधारणा से प्रचालन तक वृहत स्‍तर पर व्‍यापक क्षेत्र की सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाती हैं। ईपीसी परियोजनाओं में रेलवे, राजमार्ग, सुरंग, पुल, सड़क उपरिपुल, प्रमुख नदियों पर रेल-सह-सड़क पुल, हवाई अड्डा हैंगर तथा राजमार्ग, मेट्रो रेल, भवन, अति उच्‍च वोल्‍टेज ट्रांसमिशन लाइनें और ग्रिड उप-स्‍टेशन औद्योगिक विद्युतीकरण, सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणालियों आदि क्षेत्रों में अत्‍यंत जटिलता और अत्‍याधुनिकता शामिल है, जिसमें इरकॉन को विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इसके निष्‍पादन के माध्‍यम से परियोजना को आरंभिक चरण से लेकर इसके सफल प्रचालनीकरण तक परियोजना का संचालन इरकॉन के अनुभवी अभिकल्‍प इंजीनियरों, विशेषज्ञ तकनीकी कर्मीदल, प्रभावपूर्ण परियोजना प्रबंधन कार्मिक तथा उपकरणों के व्‍यापक बेड़े का सहयोग प्राप्‍त होता है।

ईपीसी परियोजनाओं के अंतर्गत उपलब्‍ध कराई गई सेवाओं में शामिल हैं:

  • प्राथमिक अभिकल्‍प
  • विस्‍तृत इंजीनियरिंग अध्‍ययन
  • विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट
  • निर्माण/फ्रैब्रिकेशन आरखणों सहित विस्‍तृत अभिकल्‍प और प्रूफ जांच।
  • परियोजना प्रबंधन कड़े गुणवत्‍ता, सुरक्षा तथा पर्यावरणीय मानकों का अनुपालन करता है।
  • प्रचालन आरंभ।
महत्‍वपूर्ण परियोजनाएं
चालू परियोनाएं
  • पैकेज सीटी पी-12 के अंतर्गत वैतर्णी और सचिन के बीच दोहरी रेलवे लाइन के लिए सिविल, निर्माण और रेलपथ कार्यों के लिए अभिकल्‍प और निर्माण कार्य।
  • पैकेज सीटी पी-13 के अंतर्गत वैतर्णी और सचिन के बीच दोहरी रेलवे लाइन के लिए सिविल, निर्माण और रेलपथ कार्यों के लिए अभिकल्‍प और निर्माण कार्य।
  • पैकेज सीटी पी-11 के अंतर्गत जेएनपीटी और वैतर्णी के बीच दोहरी रेलवे लाइन के लिए सिविल, निर्माण और रेलपथ कार्यों के लिए अभिकल्‍प और निर्माण कार्य।
पूर्ण परियोजनाएं
  • मलेशिया सरकार (परिवहन मंत्रालय) के लिए सेरम्‍बन और गेमास के बीच दोहरी रेलपथ परियोजना का अभिकल्‍प, निर्माण, समापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ व अनुरक्षण कार्य। भारतीय क्रेडिट लाइन (श्रीलंका) के अंतर्गत कोलंबो-मतारा तटीय रेलवे लाईन के स्‍तरोन्‍नयन के लिए दक्षिणी रेलवे लाईन स्‍तरोन्‍नयन परियोजना।
  • श्रीलंका में मेदवच्छिया- मधु रोड रेल लाइन का पुनर्स्‍थापन।
  • श्रीलंका के उत्‍तरी प्रांत में पल्‍लई से कनकेसनथुरिया रेल लाइन का पुननिर्माण।
  • श्रीलंका के उत्‍तरी प्रांत में मधु रोड से तलई मन्‍नार रेलवे लाइन का पुनर्स्‍थापन।
  • श्रीलंका के उत्‍तरी प्रांत में ओमनथई से पल्‍लई रेल लाइन का पुननिर्माण।
  • श्रीलंका के उत्‍तरी प्रांत में अनुराधापुर से कन्‍कासनथुरई तक तथा मेदवच्छिया से तलईमन्‍नार तक रेल लाइन के लिए सिग्नलिंग और दूरसंचार के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ का कार्य।
-