• Last Modified: बुधवार 24 अप्रैल 2024.

परियोजनाओं के सम्‍पूर्ण आयाम के अंतर्गत नियोजन से कमिशनिंग तक वृहत स्‍तर की परियोजना प्रबंधन सेवाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं।  परियोजना प्रबंधन सेवाएं इरकॉन द्वारा स्‍वयं या इसकी पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी “इरकॉन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सर्विसेज लिमिटेड (इरकॉन आईएसएल)” के माध्‍यम से रेलवे साइडिंगों, राजमार्गों, रेल तथा सड़क उपरिपुलों, भवनों आदि के निर्माण के लिए उपलब्‍ध कराई गई हैं।  अवसंरचना के क्षेत्र में परियोजना प्रबंधन सेवाओं के कार्यों को करने के लिए इरकॉन में परियोजना प्रबंधन, गुणवत्‍ता प्रबंधन तथा संविदा प्रबंधन पेशेवरों का एक समर्पित दल विद्यमान है।

 

परियोजना प्रबंधन सेवा परियोजनाओं के अंतर्गत उपलब्‍ध कराई गई सेवाओं में शामिल हैं:
  • पूर्व-व्‍यवहार्यता रिपोर्ट
  • विस्‍तृत इंजीनियरिंग अध्‍ययन
  • विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट
  • भूमि अधिग्रहण
  • सामग्री का प्रापण
  • निर्माण/फ्रैब्रिकेशन आरेखणों सहित विस्‍तृत अभिकल्‍प और प्रूफ जांच।
  • परियोजना प्रबंधन कड़े गुणवत्‍ता और परियोजना लक्ष्‍यों का अनुपालन करता है।
  • प्रणाली एकीकरण और कमिशनिंग
महत्‍वपूर्ण परियोजनाएं चालू
  • नबीनगर सुपर ताप ऊर्जा परियोजना (3x660 मे.वा) के लिए कोयला परिवहन प्रणाली हेतु डीपीआर और विस्‍तृत इंजीनियरिंग परियोजना प्रबंधन और निर्माण।
  • दरलीपली सुपर ताप ऊर्जा परियोजना, स्‍तर-। (2x800 मे.वा) के लिए एमसीएल के साइडिंग सहित दुलंगा माइन-दरलीपली एसटीपीपी की एमजीआर प्रणाली को जोड़ने वाली रेल साइडिंग की डीपीआर, विस्‍तृत इंजीनियरिंग, पीएमसी।
  • दरलीपली सुपर ताप ऊर्जा परियोजना, स्‍टेज-। (2x800 मे.वा) के लिए संबंधित विद्युत पैकेज सहित कोयला परिवहन प्रणाली हेतु डीपीआर और विस्‍तृत इंजीनियरिंग परियोजना प्रबंधन और निर्माण।
पूर्ण परियोजनाएं
  • कालीसिंध ताप ऊर्जा परियोजना, स्‍तर-।, झालावाड़, राजस्‍थान के लिए अभिकल्‍प, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, स्‍थल आपूर्ति, निर्माण, संस्‍थापन तथा रेल साइडिंग का कार्य आरंभ (कमिशनिंग)।
  • कोरबा में बाल्‍को कैप्टिव ताप संयंत्र के साथ दीप्‍का खानों को जोड़न के लिए रेलवे साइडिंग का निर्माण। .
  • एनटीपीसी के सिमहादरी ताप ऊर्जा, स्‍टेज-। के लिए रेलवे साइडिंग।
  • एनटीपीसी, टीएसटीपीपी स्‍टेज-।।, तलचर, उड़ीसा के लिए एमजीआर ट्रैक का दोहरीकरण। .
-