• Last Modified: शुक्रवार 06 सितम्बर 2024.

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के अंतर्गत ब्‍यौरा

 

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(ख) के अनुसरण में

 
अध्‍याय विवरण
I

संगठन का विवरण, कार्य तथा दायितव

II

अधिकारियों के अधिकार और दायित्‍व

III

पर्यवेक्षण और जवाबदेही की सारिणी सहित नीति निर्धारण प्रक्रिया में अनुसरण की गई पद्धतियां

IV

कार्यों के निष्‍पादन के लिए निर्धारित मानदंड

V

कंपनी के कार्मिकों द्वारा अपने कार्यों के निष्‍पादन के लिए कंपनी के पास धारित या उसके नियंत्रणाधीन या प्रयुक्‍त नियम, विनियम, अनुदेश, नियमावलियां और रिकार्ड।

VI

कंपनी द्वारा धारित या उसके नियंत्रणाधीन अभिलेखों की श्रेणियों का विवरण

VII

किसी व्‍यवस्‍था का विवरण जो नीति के निर्धारण या उसके क्रियान्‍वयन के संबंध में जनसाधारण के परामर्श के साथ या उनके प्रतिनिधित्‍व में विद्यमान है

VIII

ऐसे बोर्डों, परिषदों, समितियों तथा अन्‍य निकायों का विवरण जिसे इसके भाग के रूप में या इसको सलाह देने के लिए दो या अधिक व्‍यक्तियों से गठित किया गया है और क्‍या ऐसे बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्‍य निकायों की बैठके जनसाधारण के लिए खुली हैं या जन साधारण ऐसी बैठकों के कार्यवृत्‍त को प्राप्‍त कर सकते हैं।

निदेशक मंडल और उसकी समिति की बैठकें जनसाधारण के लिए उपलब्ध नहीं है और ना ही इन बैठकों के कार्यवृत्त जनसाधारण के लिए उपलब्ध हैं।

IX

महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों का सम्‍पर्क ब्‍यौरा

X

कंपनी के विनियमों के अनुसार क्षतिपूर्ति की प्रणाली सहित प्रत्‍येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्‍त मासिक पारिश्रमिक का विवरण

XI

वार्षिक बजट आवंटन और व्यय

XII

राजसहायता प्राप्‍त कार्यक्रमों के निष्‍पादन की विधि, तथा ऐसे कार्यक्रमों को आवंटित राशि व लाभार्थियों का ब्‍यौरा

XIII

कंपनी द्वारा प्रदान की गई रियायतों, पर्मिटों या प्राधिकारों के प्राप्‍तकर्ताओं का विवरण

XIV

कंपनी के पास उपलब्‍ध या द्वारा धारित सूचना के संबंध में ब्‍यौरा जिसे इलैक्ट्रिानिक रूप में समेकित किया गया है।

XV

पुस्‍तकालय या अध्‍ययन कक्ष के कार्य घंटों, यदि जन उपयोग के लिए अनुरक्षित है, सहित सूचना प्राप्‍त करने हेतु नागरिकों को उपलब्‍ध सुविधाओं का ब्‍यौरा

XVI

केन्‍द्रीय जन सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम तथा अन्‍य विवरण

XVII

छूट प्राप्‍त मदों की सूची (गोपनीय)

 

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(ग) के अनुसरण में

 

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(ग) के अनुसरण में

 

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(घ) के अनुसरण में

 

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(घ) के अनुसरण में

 
 

प्रारूप- आर.टी.आई.के तहत सूचना मंगाने के लिए आवेदन-पत्र

जानकारी का स्वैच्छिक प्रकटीकरण

 

-