• Last Modified: शुक्रवार 06 सितम्बर 2024.

सिगनलिंग दूरसंचार

 
इरकॉन ने बड़ी संख्‍या में श्रीलंका, इराक, ईरान, मलेशिया, जांबिया, नाइजीरिया, बांग्‍लादेश, शारजाह (यूएई) तथा भारत में सीटीसी और स्‍वचालित रेल संरक्षण (एटीपी) प्रणालियों सहित इलैक्‍ट्रानिक (कंप्‍यूटर आधारित) इंटरलॉकिंग और रिले आधारित इंटरलॉकिंग सिग्‍नलिंग परियोजनाएं निष्‍पादित की हैं। इसने बड़ी संख्‍या में श्रीलंका, तुर्की, जांबिया, मलेशिया और भारत की रेलवे के लिए ओएफसी आधारित संचार नेटवर्कों सहित संचार परियोजनाओं को भी सफलतापूर्णक निष्‍पादित किया है।

वर्तमान में, इरकॉन बांग्‍लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत में रेलवे सिग्‍नलिंग और दूरसंचार परियोनजाओं को निष्‍पादित कर रहा है।

 

पूर्ण परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

सिग्‍नलिंग

 

मलेशियाई रेलवे के लिए सेरम्‍बन से गिमास के बीच विद्युतीकृत दोहरे रेलपथ परियोजना में 06 स्‍टेशनों पर सीटीसी के प्रावधान सहित इलैक्‍ट्रानिक इंटरलाकिंग, स्‍वचालित रेल संरक्षण। (2007-2013) 51.68 मिलियन अमरीकी डालर।

श्रीलंकन रेलवे के 26 स्‍टेशनों पर रिले आधारित इंटरलॉकिंग प्रणाली सहित टोकनमुक्‍त बॉक प्रणाली, बॉक प्रोविंग डिजिटल एक्‍सेल काउंटर प्रणाली, एलसी गेट संरक्षण प्रणाली, आईपीएस, तथा नेटवर्क डॉटा लॉजर। (2011-2015) 64.7 मिलियन अमरीकी डालर। इराकी रेलवे के 25 स्‍टेशनों के लिए इलैक्ट्रिकल सिग्‍नलिंग प्रणाली, (1982-88) 30 मिलियन अमरीकी डालर।

ईरानी रेलवे के शहरूद मशद-खंड में केन्‍द्रीकृत यातायात नियंत्रण, हॉट बॉक्‍स संसूचक, फ्लैट व्‍हील संसूचक सहित 25 स्‍टेशनों के लिए रिले आधारित इंटरलॉकिंग प्रणाली।(1999-2006) 25 मिलियन अमरीकी डॉलर।

एक दशक के लिए एक सौ हजार श्रमदिवसों से अधिक के लिए लगभग 100 सिग्‍नलिंग विशेषज्ञों को तैनात करके शारजाह और यू.के. में स्थित ब्रिटिश रेल के लिए सिग्‍नलिंग और इंटरलॉकिंग प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए अभिकल्‍प और परीक्षण सहयोग। (2001-2010) 13.8 मिलियन अमरीकी डालर।

850 किमी के लिए जांबिया रेलवे के लिए रेडियो आधारित सीटीसी और एक्‍सेल काउंटर आधारित ब्‍लॉक। (1988-90) 7.7 मिलियन अमरीकी डॉलर।

बांग्‍लादेश रेलवे के लिए 6 स्‍टेशनों पर रिले इंटरलॉकिंग (1996-98) 2 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशिया रेलवे(1992-2002) के 3 स्टेशनों का केंद्रीकृत ट्रैफिक नियंत्रण, आडियो फ्रीक्वेंसी ट्रैक सर्किट, एक्सल काउंटर, ओ.एफ.सी.आधारित संचार प्रणाली, टेलीफोन एक्सचेंज और सभी अन्य सिगनलिंग और संचार, आंतरिक और बाह्य, कार्य- 7.75 मिलियन अमरीकी डालर।

बांग्‍लादेश रेलवे के पूर्वी क्षेत्र के अकौरा-सिलहट खंड पर स्थित 12 स्‍टेशनों पर आधुनिक सिग्‍नलिंग और इंटरलॉकिंग प्रणाली। (2006-2008) - 7.5 मिलियन अमरीकी डॉलर।

बांग्‍लादेश रेलवे के लिए 4 स्‍टेशनों पर सॉलिड स्‍टेट इंटरलॉकिंग तथा 25 स्‍टेशनों पर मौजूदा यांत्रिकी सिग्‍नलिंग में परिवर्तन तथा 2 स्‍टेशनों पर मौजूदा रिले इंटरलॉकिंग में परिवर्तन। (2003-04) -3.82 मिलियन अमरीकी डॉलर।

बांग्लादेश रेलवे (1991-92) के लिए माडल कक्ष-0.7 मिलियन अमरीकी डालर।

इरान रेलवे के लिए सिग्‍नलिंग उपकरणों की आपूर्ति (2008) - 1.2 मिलियन अमरीकी डॉलर।

नाइजीरियन रेलवे के लिए 55 अदद लिफ्टिंग बैरियर समपारोंके लिए इंटरलॉकिंग उपकरण (1983) - 1.3 मिलियन अमरीकी डॉलर।

 

टेलीकॉम

 

मलेशियन रेलवे के लिए सेरम्‍बन से गमास के बीच विद्युतीकृत दोहरी रेलपथ परियोजना में ऑप्टिकल फाइबन आधारित संचार प्रणाली, स्‍वचालित टेलीफोन स्विचिंग उपकरण, पैक्‍स प्रकार सिग्‍नल पोस्‍ट टेलीफोन प्रणाली, यात्री सूचना प्रणाली, स्‍वचालित किराया एकत्रण प्रणाली, सीसीटीवी एससीएडीउ, स्‍टार और स्‍पॉट प्रणाली स्‍टेशन। (2007-2013) - 11.11 मिलियन अमरीकी डॉलर।

श्रीलंकन रेलवे के 26 स्‍टेशनों पर ऑप्‍टिकल फाइबर आधारित संचार प्रणाली (2011-2015)। 21.7 मिलियन अमरीकी डॉलर।

इराकी रेलवे के लिए टर्नकी संविदा के रूप में दूरसंचार कार्य (1985-87) - 4 मिलियन अमरीकी डॉलर।

तुर्किश रेलवे के लिए रेल विद्युतीकरण हेतु दूरसंचार प्रणाली (1989-91) - 3.6 मिलियन अमरीकी डॉलर।

मलेशियन रेलवे के लिए आप्टिकल फाइबर संचार प्रणाली, आईटी आवश्‍यकताएं और पीएबीएक्‍स। (1999-2001) - 1.7 मिलियन अमरीकी डॉलर

 

चालू परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

 

सिग्नलिंग

 

केटीएमबी, मलेशिया के लिए सेरम्‍बन से गेमास के बीच विद्युतीकृत दोहरी रेलपथ परियोजना के लिए सिग्नलिंग और संचार प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य।

सिग्नलिंग प्रणाली में शामिल हैं:

इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग आधारित स्‍वचालित सिग्नलिंग प्रणाली।

स्‍वचालित रेल संरक्षण।

दो स्‍थलों पर रेल विवरण प्रणाली, रेल समयसूची प्रणाली, स्‍वचालित मार्ग निर्धारण तथा स्‍वचालित रेल रिपोर्टिंग सुविधा सहित रेल प्रबंधन प्रणाली के लिए सीटीसी।

संचार प्रणाली में शामिल हैं:

फाइबर ऑप्‍टिकल आधारित संचार प्रणाली।

स्‍वचालित दूरभाष स्विचिंग उपकरण।

पैक्‍स प्रकार सिग्‍नलिंग पोस्‍ट दूरभाष प्रणाली।

यात्री सूचना प्रणाली।

स्‍वचालित किराया एकत्रण प्रणाली।

सीसीटीवी और एससीएडीए

स्‍टार और स्‍पॉट प्रणाली।

श्रीलंका के उत्‍तरी प्रांत में अनुराधापुर से कनकेसनथुरिया तक और मेधवच्‍छया से तलईमन्‍नार पीर तक रेल लाइन के लिए सिग्नलिंग दूरसंचार प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य।

सिग्नलिंग प्रणाली में शामिल हैं:

बहुल आस्‍पेक्‍ट रंग प्रकाश सिग्‍नलिंग प्रणाली।

डाटा लॉजिंग प्रणाली।

विद्युतीय रूप से प्रचालित लिफ्टिंग बैरियर गेट।

रेल एक्‍चुवेटिड चेतावनी घंटी एवं फ्लैशिंग लाइट प्रणाली।

संचार प्रणाली में शामिल हैं:

विद्युतीय रूप से प्रचालित लिफ्टिंग बैरियर गेट।

स्‍वचालित दूरभाष स्विचिंग प्रणाली।

क्‍वाड केबल आधारित आपात संचार प्रणाली।

नियंत्रण केन्‍द्र में ध्‍वनि रिकार्डिंग प्रणाली।

जन उद्घोषणा प्रणाली।

जीपीएस आधारित क्‍लॉक प्रणाली।

रेडियो उपकरण।

बांग्‍लादेश रेलवे के इशुरदी - दरसाना खंड के बीच 11 स्‍टेशनों पर टर्नकी आधार पर कम्‍प्‍यूटर आधारित इंटरलॉकिंग कलर लाइट सिग्‍नलिंग प्रणाली ओर आप्टिकल फाइबर केबल के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य।

रेल डिब्‍बा कारखाना, रायबरेली की स्‍थापना के लिए टेलीफोन एक्‍सचेंज, ओएफसी आधारित संचार प्रणाली, वीएचएफ आदि का प्रावधान।

आरआरवीयूएनएल, जयपुर के लिए कालिसिंध ताप ऊर्जा संयंत्र, झलावर में इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य।


उत्‍तरी रेल के धरम स्‍टेशन सहित काजीगुंड -धरम खंड (लगभग 56 किमी) में 3 स्‍टेशनों पर इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग आधारित सिग्‍नलिंग प्रणाली ओर दूरसंचार प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य।

टोकनरहित ब्‍लॉक कार्यप्रणाली, ब्‍लॉक प्रूविंग डिजिटल एक्‍सेल काउंटर प्रणाली, एलसी गेट, आईपीएस, नेटवर्क डॉटा लॉजर आदि सहित काजीगुढ स्‍टेशन पर आशोधनों सहित 3 स्‍टेशनों यथा बनिहाल, अरपिंचला, संबर (लओले) पर एसएसआई।

56 किमी के खंड पर इंटर-स्‍टेशन ब्‍लॉक कार्यप्रणाली, समपार तथा नियंत्रण संचार, डिजिटल एक्‍सचेंज, वीएचएफ संचार प्रणाली के लिए क्‍वाड केबल आधारित संचार प्रणाली सहित एसडीएच आधारित ऑप्टिकल फाइबर प्रसारण प्रणाली और उपकरण।

उत्‍तरी रेल के काजीगुंड-धरम खंड में कुल 41.2 किमी की सुरंगों में संचार प्रणाली, सीसीटीवी, पीए प्रणाली, आपातकालील दूरभाष और बेतार संचार प्रणाली का प्रावधान।

सोलापुर सुपर ताप ऊर्जा परियोजना (2x660 मे.वा) के लिए कोयला पारवहन प्रणाली की डीपीआर, विस्‍तृत इंजीनियरिंग, परियोजना प्रबंधन और निर्माण कार्य। पूर्ण यार्ड के लिए कलर लाइट सिग्‍नलिंग, कम्‍प्‍यूटर आधारित इंटरलॉकिंग, बहु-खंड डिजिटल एक्‍सेल काउंटर आधारित रेलपथ संसूचन प्रणाली सहित सिग्‍नलिंग और दूरसंचार कार्य।

इलैक्ट्रिकल, सिग्‍नलिंग और दूरसंचार कार्यों और किसी अन्‍य कार्य (परियोजना को सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न करने के लिए आवश्‍यक) सहित सभी सेवाओं और आवासीय भवनों, परिसंचरण क्षेत्र, पार्किंग प्‍लेटफार्म, सबवे, शैल्‍टर तथा अन्‍य सहायक संरचनाओं के नियोजन, अभिकल्‍प तथा निर्माण सहित जोगबन (छोड़कर), भारत से बीरतपुर (सहित), नेपाल में 4 स्‍टेशनों के लिए नई बीजी रेल संपर्क का विस्‍तृत निर्माण, सर्वेक्षण, अभिकल्‍प, इंजीनियरिंग और निष्‍पादन कार्य।

इलैक्ट्रिकल, सिग्‍नलिंग और दूरसंचार कार्यों और किसी अन्‍य कार्य (परियोजना को सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न करने के लिए आवश्‍यक) सहित सभी सेवाओं और आवासीय भवनों, परिसंचरण क्षेत्र, पार्किंग प्‍लेटफार्म, सबवे, शैल्‍टर तथा अन्‍य सहायक संरचनाओं के नियोजन, अभिकल्‍प तथा निर्माण सहित बरदिबस (भारत) से बीजलपुरा (नेपाल) में 4 स्‍टेशनों के लिए नई बीजी रेल संपर्क का विस्‍तृत निर्माण, सर्वेक्षण, अभिकल्‍प, इंजीनियरिंग और निष्‍पादन कार्य।

 

-