• Last Modified: शुक्रवार 06 सितम्बर 2024.

रेलवे की विशिष्‍टताओं और आवश्‍यकताओं के अनुसार आधुनिक, उच्‍च गति, हलके भार वाली यात्री रेल कारों की आपूर्ति।

अत्‍याधुनिक मशीनों से युक्‍त भारतीय रेल की विश्‍वस्‍तरीय विनिर्माण इकाइयों द्वारा रेल डिब्‍बों का निर्माण, जिसमें लेजर और प्‍लाजमा प्रौद्योगिकी, रोबोट वैल्डिंग तथा स्‍पॉट वेल्डिंग मशीनें शामिल हैं।

कम्‍प्‍यूटर आधारित अभिकल्‍प और विनिर्माण प्रक्रिया (सीएडी/सीएएम)।

50 से अधिक सीएनसी मशीनें।

चयन किए जाने के लिए व्‍यापक रेंज में यात्री रेल कारें: किसी भी रेलपथ आमान के लिए उपयुक्‍त वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित एक्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार, वातानुकूलित चेयर कार, दूसरी श्रेणी स्‍लीपर तथा डे-कार।

ग्राहकों की विशिष्‍टताओं और प्रचालनिक आवश्‍यकता को अनुसार डीजल इलैक्ट्रिक इंजनों की आपूर्ति

वाइड बॉडी, वातानुकूलित ड्यूल कैब।

डीसी/डीसी या एसी/डीसी के प्रसारण वाले 1350 एचपी से 4000 एचपी के इंजन।

160 किमी प्रति घंटा की गति।

एल्‍को और जनरल मोटर्स डिजाइन के ईंधन कुशल टर्बो चार्ज इंजन।

डीजल इंजनों का पट्टाकरण व अनुरक्षण

नए व पुराने डीजल इंजनों की पट्टा आधार पर आपूर्ति।

तकनीशियनों और कलपुर्जों की आपूर्ति सहित इंजनों का व्‍यापक अनुरक्षण कार्य करना।

इरकॉन द्वारा इंजनों की सुनिश्चित "उपलब्‍धता" (80 प्रतिशत से अधिक) तथा "विश्‍वसनियता" प्रदान करना।

कारखानों के लिए संयंत्र और मशीनरी की आपूर्ति

कारखानों के लिए संयंत्र और मशीनरी के लिए चिह्नन, चयन, प्रापण, आपूर्ति, संस्‍थापन तथा प्रचालन आरंभ कार्य।

पूर्ण परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

जार्डन

1987-89 में 4 मिलियन रूपए की लागत पर संयंत्र और मशीनरी के निगमन सहित आपूर्ति, संस्‍थापन तथा प्रचालन आरंभ कार्य सहित अकाबा रेलवे निगम के लिए अकाबा में डीजल इंजन अनुरक्षण रेलवे कारखाने की स्‍थापना।

सऊदी अरब

1984-87 में 26 मिलियन अमरीकी डॉलर की लागत पर संयंत्र और मशीनरी की आपूर्ति, संस्‍थापन और प्रचालन आरंभ सहित दम्‍माम में सऊदी रेल संगठन के लिए प्रमुख रेल अनुरक्षण कारखाने की स्‍थापना।

मलेशिया

1996-97 में 1.87 मिलियन आरएम की लागत पर मलेशिया रेलवे के श्रेणी 22 (हिटैची मेक) के 12 डीजल इंजनों का आधुनिकीकरण तथा प्रमुख ओवरहॉलिंग।

वर्ष 1997-98 में 5.8 मिलियन आरएम की लागत पर मलेशिया रेलवे के 13 डीजल इंजनों का अनुरक्षण कार्य।

प्रति वर्ष 6.988 मिलियन अमरीकी डॉलर की कुल लागत पर केटीएमबी, मलेशिया रेलवे को 25 मीटर गेज (1000 मिमी) के डीजल इंजनों को वेट लीज पर देना (आपूर्ति तथा वृहत अनुरक्षण)।

प्रमुख विशेषताएं:

सुनिश्चित उपलब्‍धता : न्‍यूनतम 86.3 प्रतिशत।

सुनिश्चित विश्‍वसनीयता: प्रति 50,000 किमी के इंजन दौड़ पर अधिकतम खामी।

पर्यवेक्षण, विशेषज्ञ तकनीशियनों सहित इरकॉन द्वारा वृहत अनुरक्षण और इंजन अनुरक्षण के लिए अपेक्षित सभी कलपूर्जों की आपूर्ति।

हमारे मूल्‍यवान ग्राहक

मलेशिया रेलवे केरेपती।

तनाह मेलायु बेहाद।

सऊदी रेलवे संगठन, दम्‍मम, सऊदी अरब।

अकाबा रेलवे निगम, जार्डन।

-